प्रधान डाकघर के पाेस्ट शाॅपी सेंटर में इस बार गया का तिलकुट भी मिल रहा है। अगर आप वहां नहीं जा सकते हैं ताे घर बैठे भी गया के तिलकुट का स्वाद ले सकते हैं। डाकिया आपके घर पर तिलकुट पहुंचा देंगे। इसके लिए अलग से पैसा नहीं देना पड़ेगा। तिलकुट खरीदने के लिए कम से कम आधा किलाे का आर्डर देना जरूरी है। इससे कम का पैकेट नहीं मिलेगा। शहरी क्षेत्र के लाेग अगर सुबह 10 बजे तक ऑर्डर दे देंगे ताे उन्हें उसी दिन शाम तक घर पर तिलकुट पहुंचा दिया जाएगा।
घर पहुंचाने को नहीं लगेगा काेई अतिरिक्त शुल्क
साेमवार काे प्रधान डाकघर में प्रमंडलीय डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद व पाेस्टमास्टर सुनील कुमार सुमन ने बताया कि पाेस्ट शाॅपी सेंटर इस बार गया के बने चीनी और गुड़ के तिलकुट की बिक्री शुरू कर रहा है। यह आधा किलाेग्राम के पैकेट में ही उपलब्ध है। 500 ग्राम के चीनी के तिलकुट के पैकेट की कीमत 180 रुपए और गुड़ वाला 500 ग्राम के पैकेट की कीमत 185 रुपए है। पाेस्ट शाॅपी सेंटर में आकर इसे खरीद सकते हैं। शहर से दूर के ग्राहक काे दूसरे दिन तिलकुट पहुंचाया जाएगा।
इन नंबराें व मेल आईडी पर दे सकते हैं आर्डर
तिलकुट का ऑर्डर देने के लिए माेबाइल नंबर 9661824341 ओर 8271892241 पर साेशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दे सकते हैं। ईमेल से भी आर्डर दिया जा सकता है। इसके लिए pmbhagalpur@gmail.com पर ऑर्डर दे सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق