विधानसभा चुनाव में परिवहन विभाग द्वारा अधिग्रहित किए गए 4747 वाहनाें में 1605 वाहनाें के किराए का अबतक भुगतान नहीं किया गया है। भुगतान नहीं हाेने पर वाहन मालिकाें ने मुख्यालय से शिकायत की है। शिकायत पर परिवहन आयुक्त ने डीएम व डीटीओ काे पत्र लिखकर शीघ्र भुगतान करने का निर्देश दिया है। परिवहन आयुक्त ने कहा है कि चुनाव के तत्काल बाद ही सभी अधिग्रहित वाहनाें के मालिकों को शत-प्रतिशत भुगतान करने का निर्देश था।

लेकिन 17 दिसंबर तक 33.81 प्रतिशत वाहन मालिकों को भुगतान नहीं किया जा सका है। लंबे समय तक भुगतान लंबित हाेने के कारण वाहन मालिक मामले काे कोर्ट में लेकर चले जाते हैं। इससे विभाग काे असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है। इसलिए सभी अधिग्रहित वाहनाें के किराए का भुगतान शीघ्र कराने का निर्देश दिया है।

एक माह में ही होना था भुगतान : फेडरेशन

ट्रांसपाेर्ट फेडरेशन ने कमिश्नर, डीएम व डीटीओ काे ज्ञापन साैंप चुनाव में लिए गए वाहनों के किराए का भुगतान शीघ्र कराने की मांग की है। राज्य माेटर ट्रांसपाेर्ट फेडरेशन के जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा व प्रवक्ता कामेश्वर महताे ने बताया कि विस चुनाव हुए दाे माह से अधिक हाे गए, लेकिन वाहनाें के किराए का भुगतान नहीं हुआ है। भुगतान काे लेकर टालमटाेल किया जा रहा है। उन्हाेंने कहा कि सरकार ने एक सप्ताह के अंदर भुगतान का दावा किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Out of 4747 vehicles taken in the election, 1605 have not yet been paid

Post a Comment