ग्रामीण इलाकों के व्यवसायिक प्रतिष्ठान बिजली कटने पर इन्वर्टर के बजाय बायाे गैस से उत्पादित ग्रीन पावर का इस्तेमाल करने लगे हैं। 5 किलाे वाट जैव-गैस उत्पादक संयंत्र की मदद से उत्पादित बिजली का इस्तेमाल जिले के 22 ग्रामीण चाैक-चाैराहाें पर किया जा रहा है।

टाटा पावर रेन्यूवेवल माइक्रो ग्रिड ने ग्रास रूट्स एनर्जी के साथ मिलकर 5 किलोवाट जैव-गैस उत्पादक संयत्र से बिजली का उत्पादन कर रहा है। संयंत्र में गोबर की खपत होती है जो आस-पास के गांवों से प्राप्त की जाती है। फिर इसे बायो-डाइजेस्टर के माध्यम से मीथेन गैस उत्पन्न करने के लिए किया जा रहा है।

इस गैस का उपयोग बिजली उत्पन्न करने के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए 5 किलोवाट के जनरेटर को चलाने के लिए किया जाता है। इससे उत्पादित बिजली 30 किलोवाट के माइक्रो ग्रिड स्टेशन को दिया जाता है। जैव-गैस संयंत्र के अवशेष का उपयोग किसानों के लिए जैविक खाद बनाने के लिए भी किया जाता है।

पारू प्रखंड के कमलपुर बसैठा गांव में 14 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर इसका शुभारंभ किया गया। इस बायो-गैस प्लांट का उद्घाटन टीपीएमजीएम की टीम के साथ ग्राम प्रधान (हेडमैन), भूमि मालिक, ग्रास रूट एनर्जी टीम की उपस्थिति में किया गया।

टाटा पावर के सीईओ और एमडी, प्रवीर सिन्हा की ओर से बताया गया है कि वह भारत की अग्रणी ऊर्जा कंपनी बनने के अपने एजेंडे के साथ आगे बढ़ रहे हैं। फिलहाल, पारंपरिक ऊर्जा स्राेताें का उपयोग करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के बाजार में इसकी अधिक से अधिक खपत पर कंपनी काम कर रही है। उन्होंने कहा कि टाटा पावर रेन्यूवेवल माइक्रो ग्रिड अब ग्रामीण इलाकों में अपने बायाे सीएनजी संयत्र काे विकसित करने और चालू करने पर ध्यान दे रही है।

99 से रिचार्ज करा कर एक हजार उपभाेक्ताओं ने लिया कनेक्शन
उपभोक्ता 99 रुपए मासिक शुल्क चुकता कर फिलहाल एक हजार उपभोक्ता इस माइक्रो ग्रिड से कनेक्शन ले चुके हैं। फिलहाल, पारू प्रखंड के ही पांच अलग-अलग चाैक पर इस माइक्रो ग्रिड से बिजली की आपूर्ति की जा रही है। इसके अलावा बंदरा प्रखंड के सिमरा चाैक पर इस माइक्रो ग्रिड से बिजली की आपूर्ति की जा रही है। पारू प्रखंड के कमलपुरा बसैठा, जाफरपुर पारू, देवरिया के अलावा सरैया प्रखण्ड के बखरा, बसरा, और मड़वन के करजा समेत कई जगहों पर सोलर के माध्यम से बिजली दी जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Supply of left gas micro-grid power in villages at 99 cycles on 99 monthly charges

Post a Comment