नववर्ष का जश्न मनाने लाेग दियारा और छाड़न पर नहीं जा सकेंगे। प्राइवेट नाव भी नहीं चलेगी। इसकाे लेकर सदर एसडीओ ने आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि ऐसा देखा जाता है कि नववर्ष पर लाेग पिकनिक मनाने दियारा व छाड़न पर जाते हैं। इस दाैरान लाेग नाव से भ्रमण करते हैं। नाव पर ओवरलाेडिंग हाेती है।
इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसलिए एक और दाे जनवरी काे शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी नावाें काे छाेड़कर अन्य नाव के चलाने और नदी के किनारे पड़नेवाले दियारा व छाड़न पर पिकनिक मनाने पर राेक रहेगी। इसके लिए बीडीओ, सीओ, थानेदार प्रचार-प्रसार करेंगे। आदेश का उल्लंघन हाेने पर किसी भी प्रकार की दुर्घटना हाेने पर संबंधित थानेदार व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार हाेंगे। आदेश का उल्लंघन करनेवाले व्यक्तियाें के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق