गया का मशहूर तिलकुट अब शहर के लोग भी घर बैठे मंगा सकते हैं। एक कॉल पर डाकिया आधा किलो का चीनी और गुड़ का तिलकुट घर पहुंचाएंगे। इसके लिए अतिरिक्त शुल्क भी नहीं लगेगा। डाक विभाग ने पहली बार यह पहल की है। मंगलवार को डाक अधीक्षक राजदेव प्रसाद ने विभाग में पॉकेट लॉन्च किया। इस मौके पर प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्ट मास्टर नटवरलाल, प्रेरित कुमार सहित अन्य मौजूद थे। प्रधान डाकघर में भी काउंटर पर तिलकुट उपलब्ध कराया गया है।

वहां जाकर भी शहर के लोग तिलकुट खरीद सकते हैं। डाक अधीक्षक ने कहा कि गया के मशहूर तिलकुट भंडार से डाक विभाग ने समझौता किया है। जिस तरह यहां की लीची परदेस में भेजे गए थे। उसी तरह गया का तिलकुट मकर संक्रांति से पहले मंगाया गया है। 180 रुपए में आधा किलो चीनी का तिलकुट जबकि 185 रुपए में गुड़ के तिलकुट का पैकेट मिलेगा।

संक्रांति से पहले शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर तिलकुट का बाजार गर्म है। यहीं कारीगर से तिलकुट बनवाने वाले कई दुकानदार भी गया के कारीगर से बनाए तिलकुट बनाकर बेचते हैं। डाक अधीक्षक ने कहा कि ऑर्डर मिलने पर ग्रामीण डाकघरों में भी तिलकुट उपलब्ध कराया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
घर तक तिलकुट की डिलिवरी अभियान को लांच करते डाक अधीक्षक।

Post a Comment