प्रखंड सभागार परिसर में बीडीओ संजय सिन्हा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। विधायक डॉ. राजू सिंह ने अधिकारियों को कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार की हर योजना को लाभुकों तक पहुंचाना हम सभी का प्रमुख दायित्व है। अंचल कार्यालय व आरटीपीएस कार्यालय में बिचौलियों के सक्रिय रहने की शिकायत पर सीओ से कहा कि जल्द ही इस पर लगाम लगना चाहिए।

उन्होंने कहा, हर माह राजस्व कर्मी एक तिथि व जगह निर्धारित कर कार्याें का निष्पादन करें। शौचालय निर्माण योजना में बिचौलिगिरी पर आपत्ति जताई। मौके पर सीओ ललित सिन्हा, सीडीपीओ रीना सिंह, नीरज कुमार, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष अनूप सिंह आदि थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment