राजधानी समेत पूरे राज्य के स्कूल सोमवार से 50 प्रतिशत हाजिरी के साथ खुलेंगे। अभी 9वीं से 12वीं तक के बच्चे ही आएंगे। 9वीं कक्षा से नीचे के बच्चों के स्कूल आने का फैसला 18 जनवरी को लिया जाएगा। मिशनरी स्कूलों में फिलहाल कक्षाएं नहीं होंगी, केवल प्री बोर्ड की परीक्षा ली जाएंगी। 9वीं के बच्चों की सेकेंड टर्म की परीक्षाएं होंगी।
कुछ स्कूलों ने ऑड-ईवन फॉर्मूले के तहत क्लास चलाने की रणनीति बनाई है। रोल नंबर के हिसाब से बच्चों को बुलाया गया है। पहले दिन ऑड तो दूसरे दिन ईवन रोल नंबर वाले बच्चे आएंगे। सरकारी स्कूल भी सोमवार से ही खोले जाएंगे। फिलहाल हाई स्कूलों के बच्चे ही आएंगे। उनकी कक्षाएं चलेंगी।
कोविड प्रोटोकॉल का किया जाएगा पालन
स्कूल प्रबंधकों की माने तो स्कूल खोलने से पहले सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्कूल के दौरान भी कोविड-19 से बचाव के लिए सभी तरह के उपाय किए गए हैं। कक्षाओं के संचालन और परीक्षाओं के आयोजन में फिजिकल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाएगा। मास्क पहनना अनिवार्य है। स्कूलों ने सेनेटाइजर और खाने से पहले हैंडवॉश को भी अनिवार्य किया है।
इधर, स्कूल खुलने के साथ बसों के परिचालन पर रविवार को डीईओ के साथ बैठक में फैसला लिया जाएगा। स्कूल बसें फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ चलेंगी। एक सीट पर एक ही बच्चे बैठेंगे। बसों में सेनेटाइजर की व्यवस्था भी रहेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق