खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए राज्य सरकार बियाडा की जमीन आवंटित कर रही है। राज्य में 886 करोड़ निवेश के साथ 1298 लोगों के रोजगार के प्रस्ताव पर बियाडा की स्वीकृति मिल गई। मंगलवार को बियाडा मुख्यालय में प्रोजेक्ट क्लियरेंस कमेटी की बैठक में विभिन्न कंपनियों को जमीन आवंटित किया गया।
आईटीसी को चीनी निगम से मुजफ्फरपुर के महवल की 60 एकड़ जमीन को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए आवंटित किया गया । इसमें कंपनी द्वारा प्रथम फेज में 519 करोड़ का निवेश किया जाना है। इसमें 500 लोगों का नियोजन हो सकेगा। आईटीसी के अलावा ब्रिटेनिया को बिहटा के सिकंदरपुर में बिस्किट और बेकरी उत्पादन के लिए 5 एकड़ जमीन आवंटित की गई।
इसमें 300 करोड़ का निवेश प्राप्त होगा और 250 लोगों को रोजगार मिलेगा। भगवती प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए बिहटा के ही सिकंदरपुर में 7.5 एकड़ भूमि आवंटित की गई। इसमें 67 करोड़ का निवेश एवं 548 लोगाें का नियोजन होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment