नए साल के पहले दिन पटना के नए डीएम चंद्रशेखर सिंह ने पदभार संभाल लिया। उन्होंने पटना के लोगों को स्वच्छ, पारदर्शी और संवेदनशील प्रशासन देने के साथ जाममुक्त शहर बनाने का वादा किया। उन्हाेंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। इसमें गड़बड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
इससे पहले निवर्तमान डीएम कुमार रवि ने उन्हें पदभार सौंपा। मौके पर समाहर्ता जिला भू-अर्जन पदाधिकारी पंकज पटेल, एडीएम राजस्व राजीव श्रीवास्तव, एसी सामान्य विनायक मिश्रा, एडीएम विधि व्यवस्था केके सिंह, ओएसडी सुभाष नारायण, सदर एसडीओ नितिन कुमार सिंह, एनडीसी राजेश कुमार, डीपीआरओ प्रमोद कुमार उपस्थित थे।
यहां 3 साल करना साैभाग्य की बात : कुमार रवि
इससे पहले कुमार रवि ने कहा कि पटना के डीएम के रूप में तीन साल कार्य करना सौभाग्य की बात रही। इस दौरान अधिकारियों और कर्मियों के असाधारण योगदान और सहयोग की बदौलत जलजमाव, लोकसभा चुनाव, कोरोना संक्रमण और विधानसभा चुनाव जैसे काम सफलतापूर्वक कर सका। उन्होंने कहा कि शुक्रवार की सुबह सचिव बीसीडी और एमडी बीएसबीसीसी का पदभार संभाल लिया हूं। यहां पर भवन निर्माण की चल रही योजनाओं की समीक्षा कर ससमय पूरा कराया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق