जिले के 7 विधायकों को उनके फंड का पैसा अप्रैल में मिलेगा। वे अपनी निधि से योजनाओं की मंजूरी अप्रैल से ही दे पाएंगे। मार्च तक पुराने विधायक फंड का पैसा इस्तेमाल होगा। इसके लिए योजना विभाग ने गाइडलाइन दी है। हर विधायक को सालाना 3 करोड़ मिलते हैं।

पांच साल में वे 15 करोड़ के काम मंजूर कर सकते हैं। लेकिन नए विधायकों को योजनाएं स्वीकृत करने के लिए 4 माह इंतजार करना पड़ेगा। अभी पुराने विधायकों की मंजूर योजनाओं पर काम हो रहा है। इनमें 80% काम हो चुका है। मार्च तक बाकी काम होगा।

2021-22 तक के सांसद फंड पर है रोक

कोरोनाकाल में सांसद फंड पर भी कैंची चली है। अब तक 5 करोड़ सालाना की बजाय 2019-20 में 2.5 करोड़ ही मिले। योजना विभाग के अनुसार सरकार ने 20-21 व 21-22 के फंड पर रोक लगा रखी है।

नए विधायकों को अप्रैल से योजना मंजूर करने को फंड मिलेगा। मार्च तक पूर्व विधायक फंड से काम होगा।
- संजय कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी भागलपुर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
New MLAs will be able to work with their own funds from April itself

Post a Comment