दस महीने के बाद स्कूल खुलने और रविवार की छुट्‌टी के बाद सोमवार काे ऑफिस व व्यापार के लिए लोग सड़क पर उतरे तो शहर के कई चौक-चौराहे जाम हो गए। रूक-रूककर दिनभर जाम में लोग हलकान होते रहे। दोपहर से लेकर शाम के चार बजे तक ट्रैफिक रेंगता रहा। कचहरी चौक से भीखनपुर त्रिमूर्ति चौक तक दोपहर 12 बजे से जाम लगा। आलम यह था कि पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था। वहीं पहले ही दिन छात्र-छात्राओं को जाम से काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

करीब दो घंटे तक वाहनों की कतार लगी रही। ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए भीखनपुर गुमटी नं. 2 के पास सिर्फ एक महिला सिपाही ही थी। जाम से लोग करहाते रहे, लेकिन निजात नहीं मिली। जाम में फंसे बरहपुरा के ओसमान ने बताया कि भीखनपुर गुमटी नं. 2 पर अक्सर जाम है।

बरहपुरा और भीखनपुर इलाका जाने के लिए यह मुख्य सड़क है, लेकिन यहां पर ट्रैफिक व्यवस्था काफी लचर रहती है। लोग घंटों जाम में फंसे रहे। यहीं आलम स्टेशन चौक, तातारपुर चौक, बड़ी पोस्टऑफिस, तिलकामांझी चौक, मनाली चौक, घंटाघर, आदमपुर चौक सहित अन्य चौक-चौराहों का रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो

Post a Comment