हाईकोर्ट में 4 जनवरी से सुरक्षा प्रबंधों के साथ सीमित फिजिकल सुनवाई होगी। फिलहाल दो हफ्ते के लिए यह व्यवस्था की गई है। इस दौरान हफ्ते में चार दिन सभी जजों के समक्ष केवल 25 आपराधिक मामलों की अर्जियां ही सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की जाएंगी। जबकि, गुरुवार को सभी जज 25-25 सिविल मामलों की सुनवाई करेंगे।
चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में भी 25 पीआईएल तथा अन्य मामलों की सुनवाई होगी। इस अवधि में अधिवक्ता संघों के साथ ही लाइब्रेरी और कैंटीन पूरी तरह बंद रहेंगे। अगर प्रयोग कारगर रहा तो इस व्यवस्था को आगे बढ़ाने पर भी विचार किया जाएगा। लेकिन पहले की तरह वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से सुनवाई का सिलसिला जारी रहेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق