मुजफ्फरपुर में कैंटीन की समस्या पूर्व सैनिकों के लिए ज्वलंत मुद्दा है। इसे लेकर सब एरिया दानापुर से लेकर सेना मुख्यालय तक संपर्क किया जा रहा है। उम्मीद है जल्द ही इसका निराकरण होगा। उक्त बातें रविवार को पूर्व सैनिक संघ की ओर से आयोजित नव वर्ष मिलन समारोह को संबोधित करते हुए मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) एके सिन्हा ने कही।

आयाेजन संघ की बैरिया शाखा की ओर से सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल में हुआ। उन्हाेंने कहा, कैंटीन मुजफ्फरपुर में ही रहनी चाहिए। ग्रुप कैप्टन बसंत कुमार (सेवानिवृत्त) और स्टेशन हेड क्वार्टर मुजफ्फरपुर के एडम कमांडेंट कर्नल अनिल वशिष्ट के साथ सेवानिवृत्त जिला जज जेपी सिंह भी थे।

जिलाध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने पूर्व सैनिकों की एकता पर बल दिया। मौके पर संघ संयोजक, मनोज सिंह, नंद किशोर ठाकुर, परीक्षण चौधरी, कमलेश चौधरी, बीरेंद्र कुमार, दिवाकर राणा, एमपी श्रीवास्तव, एके सिंह, बीके सिंह, आरसी चौधरी आदि थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The biggest problem of ex-soldiers is being discussed from the head quarters on the canteen: AK Sinha

Post a Comment