बिहार औद्योगिक विकास प्राधिकार के बेला औद्योगिक क्षेत्र का फेज-1 जल्द ही हाई मास्ट लाइट से राेशन होगा। इसके लिए बियाडा क्षेत्रीय कार्यालय ने मुख्यालय को 4 हाई मास्ट लाइट और सभी स्ट्रीट लाइट पर एलईडी बल्ब लगाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा है।

माह के अंत तक स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। स्ट्रीट लाइट सौर ऊर्जा से जलेगी। औद्योगिक क्षेत्र में शाम ढलते ही अंधेरा हाे जाता है। उत्तर बिहार उद्यमी संघ ने इससे हो रही परेशानी से बियाडा को अवगत कराया था। पिछले दिनों संघ की बैठक में भी यह जोर-शोर से उठा था।

संघ के अध्यक्ष शिवनाथ प्रसाद गुप्ता ने कहा, बियाडा उद्यमियों से डेवलपमेंट के नाम पर शुल्क लेता है, लेकिन लाइट तक की सुविधा नहीं होने से रात में उद्यमियों को आने-जाने में परेशानी होती है। विकास अधिकारी अजय सिन्हा ने कहा, सौर ऊर्जा से संचालित 400 स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्णय हुआ है। चारों ओर एक-एक हाई मास्ट लाइट भी लगेगी। जल्द ही इसकी स्वीकृति मिलने वाली है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment