वैश्विक महामारी कोरोना के नियंत्रण लिए कोविड-19 के टीकाकरण कार्यक्रम की तैयारी एवं इसके सफल संचालन के लिए सरकार द्वारा लगातार दिशा-निर्देश जारी किये जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सिविल सर्जन को कोविड-19 टीकाकरण के लिए चयनित सत्र-स्थलों के भौतिक सत्यापन का आदेश दिया है।

टीकाकरण के लिए चयनित सत्र-स्थलों का टास्क फोर्स द्वारा कई बिन्दुओं पर सत्यापन किया जायेगा। सत्र स्थल पर शीत श्रृंखला की समुचित व्यवस्था के साथ साथ, आधारभूत संरचना, इन्टरनेट कनेक्टिविटी का सत्यापन किया जायेगा। सत्यापन के दौरान यह भी देखा जायेगा कि सत्र टीकाकरण सत्र स्थल का चयन भारत सरकार के दिशा- निर्देशों के अनुरूप है किया गया है की नहीं।

टीकाकरण के दिन सत्र स्थल पर कोई कठिनाई उत्पन्न उत्पन्न ना हो इसी उद्देश्य से राज्य स्वास्थ्य समिति ने सत्र स्थलों के सत्यापन का निर्देश दिया है। इसके लिए भारत सरकार द्वारा जारी कोविड टीकाकरण परिचालन दिशा-निर्देश की प्रति भी जिले को उपलब्ध कराया है। जिला स्तर पर गठित टास्क फोर्स के द्वारा भी नमूने के आधार पर सत्र स्थलों का सत्यापन किया जायेगा।

टीकाकरण के पूर्व की तैयारी टास्क फोर्स के पर्यवेक्षक करेंगे चयनित स्थलों का सत्यापन
राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी निर्देश के आलोक में टीकाकरण के पूर्व की तैयारी जिले में की जा रही है। टास्क फोर्स के पर्यवेक्षक द्वारा सभी चयनित टीकाकारण स्थलों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा। साथ ही, टीकाकरण सत्र स्थलों का निर्धारण एवं इन स्थलों को भौतिक रूप से सत्यापित कराकर पर्याप्त संख्या के आकलन के कार्य का निर्देश भी राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा दिया गया दिया गयी है।

सभी सत्र स्थलों में पीएचसी, सीएचसी एवं सदर अस्पताल को सम्मिलित किया गया है। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 पैनडेमिक के नियंत्रण एवं टीकाकरण के लिए आवश्यक तैयारी का कार्य राष्ट्रीय स्तर पर गठित विशेषज्ञों के दल एनइजीभीएसी के सुझाव के आलोक में किया जा रहा है।

वैक्सीन के प्रबंधन एवं निगरानी हेतु कार्य करेगा को-विन एप्प
वैक्सीन कोल्ड चेन प्वाइंट पर वैक्सीन के स्टाक की मात्रा एवं भंडारण फ्रिजरियल टाइम तापमान की ऑनलाइन निगरानी ‘को-विन’ (विन ओवर कोविड) प्रोग्राम के अंतर्गत मोबाइल एप्प एवं वेब पोर्टल से की जाएगी। इसके लिए जिले में प्रत्येक कोल्ड चेन पर रखे आईएलआर में टेंपरेचर लागर नाम की एक सेंसर युक्त डिवाइस स्थापित है।

यह डिवाइस नेट के माध्यम से वेब पोर्टल से जुड़ी रहेगी। यह पोर्टल पूरी तरह से कोरोना वैक्सीन के प्रबंध पर कार्य करेगा। को-विन पोर्टल से वैक्सीन और लॉजिस्टिक, सत्र स्थल, वैक्सिनेटर और लाभार्थी की सूचना मिलेगी। ‘को-विन’ पोर्टल के माध्यम से रजिस्टर्ड लाभार्थी को वैक्सीनेशन की सूचना उनके मोबाइल पर मैसेज के जरिए प्राप्त होगी। उसमें स्थान, समय, दिनांक, सत्र स्थल और कौन वैक्सिनेटर है, इसकी जानकारी शामिल होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Physical verification of selected session sites for vaccination

Post a Comment