राजद व कांग्रेस के ‘ऑफर’ जैसी बातों को जदयू ने सिरे से खारिज किया है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा-’हमलोग किसी के सामने दरखास्त लेकर नहीं खड़े हैं। हमारी अपनी ताकत है।

अपनी ताकत के बदौलत हमारे नेता हैं; आगे रहेंगे। आगे हमारी ताकत और बढ़ेगी। आरसीपी, रविवार को मीडिया से मुखातिब थे। उनसे पूछा गया था कि ‘राजद, कांग्रेस के नेता अपने साथ आने के लिए जदयू को ऑफर दे रहे हैं, इस बारे में जदयू की क्या राय है?’ आरसीपी ने इसे नकारा। कहा-’यह सब बेकार की बात है।’

उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम के मामले में बिहार की स्थिति अमेरिका से भी बेहतर है। यह सब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार द्वारा किए गए इंतजाम का नतीजा है। हमने कोरोना का टीका सबको मुफ्त में देने की बात कही हुई है। इसके वास्ते हमारी पूरी तैयारी है।

आरसीपी ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा कोरोना के टीका को भाजपा का टीका बताने के सवाल पर कहा-टीका किसी पार्टी का नहीं होता है। रोग से लड़ने के लिए लगाया जाता है। इसमें जाति, धर्म जैसी बात नहीं होती। टीका, वैज्ञानिक जांच के बाद तैयार होता है।

कोरोना पर राजनीतिक रोटी या पराठा नहीं सेंकना चाहिए। उन्होंने बताया कि कैसे स्मॉल पॉक्स का टीका तैयार करने में 459 साल लगे। इबोला का टीका 3 साल में तैयार हुआ। मगर कोरोना से बचाव की टीका सिर्फ एक साल में तैयार तो हो ही गया, हम किसी भी दिन से इसे देने की स्थिति में भी आ गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आरसीपी सिंह (फाइल फोटो)

Post a Comment