भागलपुर के नए डीएम सुब्रत कुमार सेन साेमवार की शाम भागलपुर पहुंचे। वह मंगलवार काे पदभार ग्रहण करेंगे। साेमवार की शाम सर्किट हाउस में जिला प्रशासन की ओर से हुए एक समाराेह में निवर्तमान डीएम प्रणव कुमार काे विदाई दी गई तथा नए डीएम सुब्रत कुमार सेन का स्वागत किया गया। विदाई के माैके पर प्रणव कुमार ने कहा कि भागलपुर की प्रशासनिक टीम काफी मजबूत व अच्छी है।

इस कारण उन्हें जिला के प्रशासनिक गतिविधियाें के संचालन में कभी दिक्कत नहीं आई। हर अफसर व कर्मी ने सहयाेग किया। जब वह डीएम बनकर भागलपुर आए थे ताे एक अलग तरह का माहाैल था। जिले की रैकिंग भी कुछ कारणाें से पीछे थी। लेकिन सभी के सहयाेग से कामकाज का एक बेहतर माहाैल बनाया नए डीएम भी काफी सहज व अच्छे हैं। वे उनके गृह जिले छपरा में डीएम रहकर आ रहे हैं। इसलिए उन्हें नए जिलाधिकारी के छपरा में किए गए बेहतर कामाें की जानकारी है।

नए डीएम ने कहा-टीम के सहयाेग से करेंगे जिले का विकास

कमिश्नर वंदना किनी ने कहा कि प्रणव कुमार का नेतृत्व काफी बेहतर रहा। उन्हाेंने हर माैके पर अपनी जिम्मेदारी काे बेहतर तरीके से निभाया। लाेकसभा चुनाव, काेराेना काल, बाढ़ और विधानसभा चुनाव के माैके पर जिला प्रशासन ने बेहतर तरीके से अपना काम किया। डीआईजी सुजीत कुमार ने भी प्रणव कुमार के कामकाज की प्रशंसा की।

समाराेह में सबसे पहले एडीएम राजेश झा राजा ने अपनी बाताें काे रखा तथा डीएम प्रणव कुमार के नेतृत्व की काफी प्रशंसा की। नए डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि वह टीम के सहयाेग से जिले का विकास करेंगे। मालूम हाे कि प्रणव कुमार 32 महीने तक भागलपुर में अपनी सेवा दी। वह मंगलवार काे मुजफ्फरपुर रवाना हाे जाएंगे। वे वहां के नए डीएम बने हैं।

आज 11 बजे से फरियादियाें से मिलेंगी नई एसएसपी

नई एसएसपी निताशा गुड़िया साेमवार रात पौने दस बजे भागलपुर पहंुचीं। वह पहले सर्किट हाऊस पहुंचीं, लेकिन वहां गाड़ी में ही दो मिनट तक बैठी रहीं। फिर अपने आवास आ गईं। यहां उन्होंने एएसपी पूरण झा और मुख्यालय डीएसपी ओमप्रकाश अरुण से काफी देर तक बात की।

रात 11 बजे उन्हाेंने शहरी इलाके के तमाम थानेदारों और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ औपचारिक मुलाकात की और पदभार संभाला। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से शहर की विधि-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के लिए पूर्व में किए जा रहे कामोंं की जानकारी ली। एसएसपी मंगलवार सुबह 11 बजे पुलिस ऑफिस में बैठेंगी। यहां वे फरियादियों से मुलाकात करेंगी।

दियारा में नहीं चलेगी किसी की दादागिरी : एसके सरोज

नवगछिया के नए एसपी सुशांत कुमार सरोज ने सोमवार को पदभार संभाला। नवगछिया पहुंचने पर उन्हें पुलिस कर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर ताजा हालात की जानकारी ली। एसपी ने कहा कि वे नवगछिया में तीन सूत्राें पर पुलिस काम करेगी।

पहला अपराध नियंत्रण, दूसरा विधि व्यवस्था को बेहतर बनाने और तीसरा आम लोगों के साथ पुलिस का दोस्ताना व्यवहार है। गंगा और कोसी दियारा में जमीन विवाद को लेकर हो रही हत्याएं और जघन्य वारदातों पर उन्होंने कहा कि दियारा में अब किसी की दादागिरि नहीं चलेगी। सिविल अफसरों के साथ मिलकर वे अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने का प्रयास करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सर्किट हाउस में निवर्तमान डीएम प्रणव कुमार काे विदाई देते मेयर सीमा साहा, जिप अध्यक्ष टुनटुन साह, कमिश्नर वंदना किनी। साथ हैं नए डीएम सुब्रत कुमार सेन। इनका भी कार्यक्रम में स्वागत किया गया।

Post a Comment