राजेन्द्र आश्रम में शनिवार को कांग्रेस का 125वां और कांग्रेस सेवा दल का 97वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान व कांग्रेस ध्वज फहराकर किया गया। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में भाई-भाई, संविधान बचाओ देश बचाओ नारा लगाते हुए सद्भावना मार्च निकाला और अनुग्रह पार्क पहुंचे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि कांग्रेस आजादी की प्रतिक पार्टी ही नहीं बल्कि एक संस्कृति और संस्कार है जो हममे देशभक्ति की भावना भरता है। हर कांग्रेसी की लहू में देशभक्ति की धारा है। उन्होंने कहा कि आज नाथुराम गोडसे और सांवरकर की विचारधारा को धार देकर देश को कमजोर किया जा रहा है। आपसी भाईचारा को तार तार कर रहे हैं। संविधान को, किसानों को, बेरोजगारों को, आर्थिक व्यवस्था, उद्योग धंधे, कल कारखाने के मजबूत ढांचा को तोड़ा जा रहा है। कांग्रेस उनकी गलत मंसूबे को तोड़ेगी। कार्यक्रम में पूर्व विधायक पप्पू खान, मुन्ना पाण्डे, जेड इस्लाम, जितेन्द्र प्रसाद सिंह, एसएम सरफ, उदयशंकर कुशवाहा, संजु पाण्डे, बच्चू प्रसाद सिंह, महताब आलम गुड्‌डू, राजीव रंजन कुमार, राजीव कुमार, कैप्टन शाहिद, नवेन्दू झा, राजेश्वर प्रसाद, रंजीत पाठक, नरेन्द्र शाही, बुन्देला यादव, सुभाष कुमार, राजेश्वर प्रसाद, इम्तियाज आलम, हाफिज महताब, शिवरानी आदि उपस्थित थे।

हत्या की निंदा : कांग्रेसियों ने शनिवार को हुई हाजीपुर में युवा कांग्रेस नेता राजेश कुमार यादव की गोली मारकर हत्या किये जाने की निंदा की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल है। इस मौके पर मृतक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

कार्यक्रम में शामिल कांग्रेसी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bihar Sharif News - 125th congress and 97th foundation day of seva dal were celebrated

Post a Comment