शहर के हाजीपुर मुहल्ल स्थित किड्स केयर कॉन्वेंट में जिलास्तरीय अंडर 15 शतरंज पगतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अंडर 15 वर्ग के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 40 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ नालंदा जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष जगदीप नारायण, सचिव इंजीनियर सूरज भट्ट, उपाध्यक्ष विनय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि इस खेल के प्रति भी जिले में लोग काफी जागरक हैं। सरकार द्वारा इसमें सहयोग किया जाए तो जिले के खिलाड़ी भी शतरंज में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन कर सकते हैं। उपाध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि शतरंज सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि इससे मानसिक विकास भी होता है। प्रतियोगिता में सागर कुमार, अंशु राज, निरंजन कुमार, प्रिंस राज, सुनील कुमार, सुरभि सिन्हा, किसलय, प्रिंस कुमार, सूरज कुमार, प्रियांशु राज, आयुष, उज्जवल, तन्मय, शिवम ने जीत हासिल किया। विजेता खिलाड़ियों को संघ द्वारामेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता में शामिल बच्चे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bihar Sharif News - 40 participants took part in under 15 chess competition

Post a Comment