प्रखंड के महात्मा गांधी स्टेडियम काढ़ागोला में 36वां अंतर जिला बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन हुआ। इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में कुल 50 टीम ने भाग लिया जिसमें दरभंगा, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, तारापुर, कटिहार ,पूर्णिया, बरारी आदि है। इस टूर्नामेन्ट में जीत का परचम इस बार मैन ऑफ द टूर्नामेंट मो अशद तारापुर ने लिया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि के द्वारा 11 सौ रुपया नगद ईनाम दिया गया। तीन दिवसीय इस बैडमिंटन टूर्नामेंट में एम्पायर नीरज कुमार गुप्ता, अजय मुनका, स्कोरर पवन चौरसिया, अंकित अग्रवाल थे।

वही टीम मैनेजमेंट में अनीश गुप्ता,साहिल कुमार थे। टूर्नामेंट में मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा, बरारी के टीमों का दबदबा कायम रहा। बालिका वर्ग अंडर 10 के विजेता पीहू कुमारी कटिहार ने 21/3 से तारापुर की सृष्टि कुमारी को हराया। जबकि बालिका वर्ग अंडर 16 की विजेता पूर्णिया की मिलन कुमारी ने 21/15 से कटिहार की पीहू कुमारी को हराया।

बालक वर्ग में अशद रहे चैम्पियन : बालक वर्ग अंडर 10 के विजेता मो अशद तारापुर ने 21/9 से जयंत गुप्ता बरारी को हराया और बालक वर्ग अंडर 15 के विजेता हर्ष मानी दरभंगा ने 15/6 से मेहर सिंह बरारी को हराया। बालक वर्ग अंडर 17 सिंगल्स के विजेता हर्ष मानी दरभंगा ने 15/12 से साहिल कुमार बरारी को हराया। बालक वर्ग अंडर 19 सिंगल्स के विजेता यश-वर्धन मुजफ्फरपुर ने 15/8 से साहिल कुमार बरारी को हराया।

इसी प्रकार बालक वर्ग अंडर 15 डबल्स के विजेता हर्ष मानी एंड पार्टनर ने 15/13 से महेर सिंह एंड पार्टनर को हराया। इसी तरह बालक वर्ग अंडर 17 के विजेता अनीश एंड पार्टनर बरारी ने 21/15 से अनीश एंड पार्टनर मुजफ्फरपुर को हराया। बालक वर्ग अंडर 19 डबल्स के विजेता यश-वर्धन एंड पार्टनर मुजफ्फरपुर ने 15/12 से अनीश एंड पार्टनर बरारी को हराया। पुरुष वर्ग के विजेता यश-वर्धन मुजफ्फरपुर ने 17/15 से अनीश मुजफ्फरपुर को हराया। वर्ग में डबल्स के विजेता यश-वर्धन एंड पार्टनर मुजफ्फरपुर ने 21/15 से अनीश एंड पार्टनर बरारी को हराया। महिला डबल्स फैंसी मैच में मिलन एंड पार्टनर पूर्णिया ने पीहू एंड पार्टनर कटिहार को 15/5 से हराया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि बेथेल मिशन स्कूल महगामा के निदेशक प्रेम जोन्थन,बेथेल मिशन गोड्डा के निदेशक प्राणेश सोलेमान, एल बेथेल स्कूल के प्रिंसिपल प्रवेश डेविड,राजेश कुमार चौधरी के द्वारा विजेता उपविजेता को ट्रॉफी के साथ नगद इनाम 1100 रुपए विजेता टीम को दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment