नीतीश हत्याकांड में 22 दिन बाद भी पुलिस 5 नामजद बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इस मामले में पुलिस अब तक छह नामजद में से सिर्फ एक नामजद कृष्ण कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर सकी है। बछवाड़ा थाना क्षेत्र के दुलारपुर पेठिया गाछी निवासी नीतीश कुमार का शव तेयाय सहायक थाना क्षेत्र में 7 दिसंबर कि सुबह चक्का पर एवं नवादा गांव के बीच सड़क के किनारे बरामद किया गया था।

पहले खूब पिटाई की फिर हाथ-पैर बांधकर हत्या कर दी थी

बदमाशों ने उसकी निर्ममतापूर्वक पिटाई कर हाथ पैर बांधकर हत्या कर दी थी। फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए फेंक दिया। नीतीश के पिता रविंद्र सिंह उर्फ राधे सिंह ने बछवारा थाना क्षेत्र के गोधना निवासी कारी चौधरी, मिथिलेश चौधरी, कृष्ण कुमार चौधरी, वीरो चौधरी, लालो चौधरी, अरुण पासवान एवं अज्ञात बदमाशों पर अपने पुत्र की हत्या करने की एफआईआर दर्ज कराई थी। मृतक के परिजन का कहना था कि उनका पैसा कारी चौधरी के पास बाकी था।

5 दिसंबर की रात 9 बजे नीतीश यह कहकर घर से निकला कि कारी चौधरी ने उसे पैसा लेने के लिए बुलाया है। लेकिन इसके बाद वह घर लौट कर नहीं आया। 7 दिसंबर की सुबह नीतीश की हत्या होने की सूचना उन्हें मिली। तेयाय ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि नीतीश हत्याकांड में नामजद कृष्ण कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मृतक की बाइक को पुलिस ने बछवाड़ा थाना क्षेत्र के मुरली टोल के पास गुप्ता बांध के किनारे पानी भरे गड्ढे से बरामद किया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है

3 दिन बाद भी पहेली बनी है टेंपो चालक मोहम्मद आरिफ हत्याकांड

बेगूसराय| तीन दिन बाद भी टेंपो चालक मोहम्मद आरिफ हत्याकांड पहेली बनी हुई है। इस हत्याकांड में पुलिस अभी तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। 26 दिसंबर कि सुबह बछवाड़ा पुलिस ने मुरली टोल के पास बांध के किनारे टेंपो पर से मोहम्मद आरिफ का शव बरामद किया था। बदमाशों ने उसकी हत्या कर शव को छुपाने के लिए उसके टेंपो पर लादकर शव को फेंक दिया। मोहम्मद आरिफ समस्तीपुर जिला के मोहद्दीनगर थाना क्षेत्र के सरहद भैरो गांव का रहने वाला था। मृतक के पिता मोहम्मद असकूर ने अज्ञात बदमाशों पर अपने पुत्र की हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। मोहम्मद आरिफ रोजाना मोहद्दीनगर के पास टेंपो चलाया करता था। 25 दिसंबर को भी वह टेंपो चलाने के लिए घर से निकला। लेकिन लौटकर वापस नहीं आया। परिजनों ने किसी से पारिवारिक दुश्मनी होने की कोई बात पुलिस को नहीं बताई है। बदमाशों ने मोहम्मद आरिफ की पिटाई कर और गला दबाकर हत्या कर दी। बछवारा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment