नए साल में दो जनवरी को जिले में बीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज होगा। इसके लिए रविवार को शहर के गांधी स्टेडियम में बीपीएल के अध्यक्ष, सचिव व सभी क्लबों के कप्तान ने ट्रॉफी का अनावरण किया गया। इस अवसर पर बीपीएल के अध्यक्ष रंजीत पासवान ने बताया कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें शामिल होंगे। उन्होंनें बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी बेगूसराय के पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉ ।

आईपीएल की तर्ज पर होगा मैच : मैच का आयोजन आईपीएल की तर्ज पर किया जाएगा। जिसमें आईपीएल के सभी नियमों क पालन किया जाएगा। अध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष भी इस बेगूसराय प्रीमियर लीग का भव्य शुभारंभ दो जनवरी से होगा। जिसके उद्घाटनकर्ता बेगूसराय के सांसद सह भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह होगें।

नॉक आउट होगें सभी मैच : टूर्नामेंट के सारे मैच नॉक आउट खेले जाएंगे। यानि हारने वाली टीम सीधे टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। उपाध्यक्ष राजीव कुमार प्रदीप ने कहा कि यह टूर्नामेंट आईपीएल के तर्ज पर खेला जाएगा। जिसमें सभी खिलाड़ी रंगीन ड्रेस में रहेंगे और व्हाइट गेंद से सभी मैच खेले जाएंगे।

ट्राफी का अनावरण करते खिलाड़ी।

लीग में भाग लेने वाली टीम इस प्रकार है

बेगूसराय चैलेंजर्स, रिफाइनरी रॉयल्स, बलिया वारियर्स, बेगूसराय कैपिटल्स, बरौनी सुपर किंग्स, तेघड़ा चार्जर्स, नागदह नाइट राइडर्स किंग, किंग्स एलेवन नौला,बी पी लायंस, रॉयल चैलेंजर्स लोहिया नगर, बीहट ब्लास्टर्स, कचहरी टाइगर शामिल है। सभी टीमों का नाम आईपीएल के तर्ज पर रखा गया है या मुकाबला आईपीएल की तर्ज पर ही खेला जाएगा। इस अवसर पर राजीव रंजन कुशवाहा, उपाध्यक्ष मोहम्मद सोहेल, मुकेश कुमार पप्पू, संयुक्त सचिव धीरज कुमार, विवेक कुमार उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Begusarai News - bpl will be on the lines of ipl from january 2

Post a Comment