बांका के कृष्णा होटल मे रविवार को जिले के सभी मोबाइल व्यवसायी की बैठक आयोजित की गई। जिसमे बांका जिले के सभी प्रखंड के मोबाइल व्यवसायी उपस्थित हुए। बैठक में भागलपुर से आये हुए कमलेश सिंह, अनिल बाजोरिया ,संकर मिश्र ने बांका के सभी मोबाइल व्यवसायी से ऑनलाइन व्यवसाय से होने वाले नुकसान पर चर्चा किया। वही साथ ही 8 जनवरी को दिल्ली होने वाले ई-कॉमर्स कंपनियों के अनैतिक तरीके से हो रहे व्यापार के खिलाफ होने वाले महाअधिवेशन को लेकर चर्चा की गई। जिसमें बांका के मोबाइल व्यवसायी ने एक स्वर मे दिल्ली चलने की बात कही।

शंकर मिश्रा ने कहा ऑनलाइन लगातार नए नए आफर दे कर, ऑफ़लाइन व्यवसायी को बर्बाद कर रहा है। हमें अपना व्यवसाय बचाना है तो हमे सरकार, कंपनी के सामने अपनी बात मजबूती से रखनी चाहिए और हम जाएंगे दिल्ली की राम लीला मैदान अपनी मजबूती के प्रदर्शन करेंगे और सरकार से गुहार लगाएंगे अपनी परेशानी बताएंगे। मौके पर मयंक मिंकु, आजाद अली, दाऊद, मुक्करम, अकरम खान, अमित साह, मनीष साह,बिकाश साह ,लम्बोदर झा, शाहिद खान, खुर्रम खान, छोटू ,पवन चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment