बांका अमरपुर मुख्य मार्ग अब हादसों का मार्ग बनकर रह गया है। लगातार सड़क दुर्घटना होने के बाद भी जिला प्रशासन या पुलिस प्रशासन ने अबतक किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की है, जिससे की बांका-अमरपुर मार्ग पर दुर्घटना ना हो। पिछले दो दिनों में दो सड़क हादसे और हादसों में दो मौत ने इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को भयक्रांत कर दिया है। एक ओर जहां अमरपुर जाने वाली सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर निर्माण के बाद पथ निर्माण विभाग द्वारा सड़क किनारे किसी प्रकार का साइन बार्ड नहीं लगाया गया है, जिससे वाहन चालकों को यह पता नहीं चल पाता है कि कहां पर सड़क मुड़ रही है या कहां पर सड़क खराब है। वहीं इन दिनों पड़ रहे भीषण ठंड में कोहरे की वजह से वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। शनिवार रात हुए सड़क हादसे में एक फौजी के मौत के बाद उनके पिता ने दूसरे बाइक चालक सिद्धार्थ झा पर बांका टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

युवक की हुई है मौत

बांका अमरपुर मुख्य मार्ग स्थित गरनियां समीप दो दिन में दो सड़क हादसे हुए और उस हादसे में दो मौत व दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये है। शुक्रवार को अमरपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी सौरभ कुमार व कौशल किशोर बांका से अपने गांव जा रहे थे। इसी क्रम में गरनियां के पास किसी अज्ञात बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। 24 वर्षीय सौरभ कुमार की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि कौशल किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं शनिवार रात गरनियां के समीप ही बांका निवासी 35 वर्षीय निशांत कुमार पिता शत्रुघ्न प्रसाद जो पठानकोट में आर्मी में नौकरी करते थे। निशांत किसी निजी काम से समुखिया मोड़ जा रहे थे। इसी क्रम में एक बाइक सवार ने गरनियां गांव के समीप युवक की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें वह सड़क किनारे गिर के जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल बांका पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment