

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए महापौर सीमा साहा ने कहा कि जिस स्थान पर कथा होती है वह धरती पवित्र हो जाती है। सत्संग की आवाज जहां तक जाती है वातावरण पवित्र हो जाता है। जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह ने कहा कि मानस सत्संग सद्भावना 31 वर्षों से भागलपुर की धरती पर काम कर रहा है। इससे सद्भाव बन रहा है।
मानस सम्मेलन का उद्घाटन करतीं महापौर सीमा साह व अन्य।
जब दंगा में जल रहा था भागलपुर, तब की थी शुरुआत, भाईचारे का दिया संदेश
खानकाह-ए-पीर दमड़िया के नायब सज्जादानशीं सैयद शाह फखरे आलम हसन ने कहा कि यह मानस महासम्मेलन आपसी एकता सद्भाव के पैगाम को पहुंचाने का काम करता है। 1989 में जब भागलपुर दंगा से जल रहा था, उस समय इस सम्मेलन ने भाईचारे का पैगाम दिया। यह आज भी जारी है। उन्होंने कहा, न आपस में हम बंटेंगे और ना बांटेंगे। उन्होंने कहा, ईश्वर से प्रार्थना और अल्लाह से दुआ करते हैं कि सकारात्मक संदेश यहां से जाए ताकि सभी जगह इसका अमल हो सके। र्व महापौर वीणा यादव ने कहा, मनुष्य को मानव बने रहने के लिए सत्संग करना जरूरी है।
हर व्यक्ति करें चिंता तो दुनिया में रहेगी शांति
पूर्व डिप्टी मेयर डॉ. प्रीति शेखर ने कहा, हर व्यक्ति समाज की चिंता करे तो दुनिया में अशांति नहीं होगी। संचालन गौतम सुमन ने किया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह, विजय सिंह, महेश राय, रौशन सिंह, विनोद सिंह, अमरेन्द्र सिन्हा,रणधीर सिंह, संदीप सिंह, प्रणव दास, मो. शाइन अनवर, हरिकिशोर सिंह कर्ण, र|ाकर झा, दिवाकर चन्द्र दुबे, अशोक पोद्दार, अरुण शुक्ल, राजाराम राय आदि थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment