यूकाे अारसेटी भागलपुर में जगदीशपुर, नाथनगर, गाेराडीह व गाेपालपुर प्रखंड की 27 महिलाअाें काे पापड़, अाचार एवं मसाला बनाने की ट्रेनिंग दी गई। प्रशिक्षण का समापन साेमवार काे हुअा। 10 से 23 दिसंबर तक महिलाअाें काे प्रशिक्षण मिला। इसकी जानकारी यूकाे अारसेटी के निदेशक अशाेक कुमार ठाकुर ने दी। समापन एलडीएम माेना कुमारी की अध्यक्षता में हुअा। निदेशक अशाेक कुमार ठाकुर ने प्रतिभागियाें काे अनुशासन का महत्व बताया। मनीषा कुमारी, रेखा देवी, सुमन देवी, पिंकी देवी ने बताया कि दस दिनाें के प्रशिक्षण में उनलाेगाें ने प्रभावी संचार काैशल, बैंकिग सुविधाएं, समय प्रबंधन अादि का महत्व जाना। पूर्व निदेशक गाेरे प्रसाद, प्रियंका कुमारी, कार्यालय सहायक समरेंद्र कुमार, राजीव रंजन माैजूद थे।
Post a Comment