जरूरतमंदों को ठंड में कम्बल देने के मामले में डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने पत्र भेजकर नगर आयुक्त से सवाल पूछा कि अब तक कम्बल की खरीदारी क्यों नहीं की गई? उन्होंने यह भी कहा कि दो-दो बार सामान्य बोर्ड में फैसले के बाद भी इसे जमीन पर नहीं उतारा गया, इससे साफ है कि निगम बोर्ड के फैसलों पर संजीदा नहीं है। इधर, शनिवार को मेयर के पास अनुमोदन के लिए गई फाइल पर मेयर सीमा साहा ने सोमवार को मुहर लगा दी। अब निगम खरीदारी के मामले को जैम पोर्टल पर डालेगा। इसके बाद खरीदारी होगी और फिर जरूरतमंंदों को कम्बल बांटे जाएंगे। सोमवार को नगर आयुक्त जे. प्रियदर्शिनी को पत्र भेजकर डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने सवाल पूछा। उन्होंने इसमें कहा है कि तीन सितंबर अाैर 26 नवंबर काे हर वार्ड में 200 कंबल देने का फैसला सामान्य बोर्ड ने लिया। इसके बावजूद अब तक खरीदारी नहीं हुई। खरीदारी में यदि किसी तरह की समस्या थी तो उसे समय रहते क्यों नहीं दूर किया गया। डिप्टी मेयर ने यह भी कहा है कि आप शहर में नहीं थीं तो इसकी जिम्मेदारी दूसरे अफसरों को क्याेंं नहीं दी। इससे साफ है कि निगम बैठकों में हुए फैसलों पर संजीदा नहीं है।

कंबल खरीद पर घमासान



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment