अररिया | सीमांचल युवा जागरण मोर्चा के अध्यक्ष गगन कुमार झा ने शुक्रवार को जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था कराने एवं गरीब नि.सहाय लोगों के बीच कंबल वितरण करने की गुहार लगाई है। मोर्चा अध्यक्ष ने बताया है कि नगर परिषद नगर पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर लाखों रुपए की निकासी कंबल वितरण के नाम पर किया जाता है। परंतु इस योजना को लागू करते करते लाभुकों के बीच मार्च अप्रैल माह में कंबल वितरण होता है। जबकि ठंड का कहर अक्टूबर नंबर माह में शुरू हो जाती है। लेकिन जिला प्रशासन की उदासीनता का खामियाजा असहाय लोगों को सहना पड़ रहा है। उन्होंने सार्वजनिक स्थलों मंे बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन, टेंपो स्टैंड, मंदिर व मस्जिद प्रांगण के साथ विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है। मांग करने वालों में मोर्चा के अमित साह रुपेश भगत , रिंकू झा ,राजू राय ,नितेश सिंह , देवराज साह , मनीष चंद्र मनु आदि शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment