अररिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 29वें भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग मैच के तीसरे मैच में शुक्रवार को हुए मुकाबला में नरपतगंज की टीम ने मैच जीता। नेताजी सुभाष स्टेडियम में सैनिक वारियर बथनाहा और नरपतगंज क्रिकेट क्लब के बीच मैच हुआ। निर्धारित 30 ओवर के इस मैच में टॉस नरपतगंज ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। कप्तान का यह निर्णय अपनी टीम के लिए सफल रहा और नरपतगंज ने 30 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 207 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। अपनी टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी करते हुए आलोक बिराजी ने 72 रन, अभिषेक मिश्रा ने 52 रन बनाए। सैनिक वारियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुंदन सिंह ने 3 विकेट, अमन कुमार साह ने दो विकेट झटके। दूसरी पारी में सैनिक वारियर के बल्लेबाजों ने नरपतगंज के सधी हुई गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए और पूरी टीम 28 ओवर में 103 रन बनाकर आउट हो गई। सैनिक वारियर की ओर से अमन कुमार साह ने 25 रन और मनीष शेखर ने 14 रन बनाए। नरपतगंज की ओर से सधी हुई गेंदबाजी करते हुए अभिषेक मिश्रा ने 4, दिव्य प्रकाश ने 3 विकेट लिए। मैच के निर्णायक अशोक मिश्रा व उज्जवल कुमार थे।

अरमान ने स्कोरिंग का कार्य किया। इस अवसर पर चैस एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष सत्येंद्र नाथ शरण, जिला क्रिकेट संघ के सचिव ओम प्रकाश जयसवाल, अनामी शंकर, अमित सेनगुप्ता, तनवीर आलम, वकार अहमद, जयप्रकाश गुप्ता, चंगेज अंसारी आदि मौजूद थे। सचिव ओमप्रकाश जायसवाल ने बताया कि शनिवार को फारबिसगंज क्रिकेट अकादमी और पैंथर क्रिकेट क्लब के बीच होगा।

मैदान पर टॉस करते अम्पायर व उपस्थित दोनों टीम के कप्तान।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Araria News - narpatganj cricket club defeated bathnaha in the third match of the league

Post a Comment