चनपटिया प्रखंड के चुहड़ी में चुहड़ी पल्ली की 250वीं वर्षगांठ रविवार को जुबली समारोह के रूप में मनाया गया। 1769 में इसकी स्थापना की गई थी। इस अवसर पर चुहड़ी पल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया और पूरे धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा ने कहा कि परिवार विश्वास की प्रथम पाठशाला है। परिवार विश्वास रूपी मकान के कोने का वह पत्थर है जो मकान को जोड़ने का काम करता है। बेतिया धर्मप्रांत के पीटर सेबास्टीयन गोबियस ने कहा कि यीशु मसीह ने कहा है कि अपने समाज को परिवार की तरह समझना चाहिए। हमेशा माता पिता का आदर करना चाहिए। यहीं मानवता है। कार्यक्रम को पटना धर्मप्रान्त के सिस्टर ज्योत्सना, सिस्टर एलिस्टा, फादर तोबियास, फादर माइकेल भाजु, विसेंट फ्रांसिस, रेमन्ड, राजेश जैकब ,हरमन राफायल, मुक्ति क्लोरीन्स आदि ने सं‍बोधित किया। मौके पर अमर सिंह, रानी, सिस्टर हेलेना, सिस्टर करेंसन्स, मंजुला, विसेंट, मीता सहित इसाई समुदाय के विभिन्न जगहों के सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद रहे। मंच का संचालन शिक्षिका मेरी आडलीन ने किया। जुबली समारोह के दौरान आयोजित कार्यक्रम में प्रवेश नृत्य, मिस्सा बलिदान, तिलक टीका, हाथ धुलाई ,माल्यार्पण, आरती वंदना समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चियों के मनमोहक नृत्य संगीत ने दर्शकों का मन जीत लिया। इस दौरान कई प्रस्तुतियां दी गई। जो अपने आप में मनोहर थी। कार्यक्रम के अंत में सम्मान समारोह एवं महाप्रसाद का आयाेजन किया गया। जिसका सभी ने लुफ्त लिया।

कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुत करती बालिकाएं।

सम्मानित बुजुर्गों ने कहा- धन्यवाद

चुहड़ी पल्ली के 250 वीं जयंती के अवसर पर विभिन्न जगहों के चालीस बुजुर्गों को मंच से सम्मानित किया गया। बुजुर्गाें को सम्मान देकर समाज को एक बेहतर संदेश दिया गया। सम्मानित होने वाले बुजुर्गों में जुलियाना रिकार्डो, फिलोमीना ग्रेगरी, फिलोमीना लुईस, फिलोमीना बैदिक, फिलोमीना जोसेफ, लीली इस्दोर, रोजी थोमस, अन्ना बेजामीन, हेलेन सेराफीन, क्लारा जौन जेकब, एमा नताल, सिस्टर अलाकोक, आशा पीटर, माग्रेट जार्ज, मार्सेंट क्लारेंस, हेलेन फ्रांसिस, रोजी जेकब, एडलीन जोसेफात, मरियम इग्नास, फ्रीदा पास्कल, ट्रीजा रेमी, मेजरीन जोसेफात सहित जमशेदपुर, पटना, इलहाबाद सहित स्थानीय 40 बुजुर्ग शामिल रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bettiah News - 39family is the stone in the corner of the house of trust which keeps it together39

Post a Comment