19 जनवरी को प्रस्तावित मानव शृंखला की तैयारी को लेकर शहर के दिनकर कला भवन में उन्मुखीकरण सह परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएम अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित उक्त कार्यक्रम में जल-जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन को लेकर आम नागरिकों को जोडने हेतु जनप्रतिनिधियों एवं गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि मानव श्रृखंला के अंतर्गत शामिल विभिन्न सरकारी प्रयासों जल-जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन को जनभागीदारी से ही सफल बनाया जा सकता है। इसलिए जरूरी है कि आम जन 19 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृखंला में शामिल होकर उन प्रयासों को नई ऊर्जा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि मानव शृंखला को त्योहार स्वरूप मनाए जाने की आवश्यकता है तथा इसके लिए आवश्यक है कि जनप्रतिनिधि अपने नेतृत्व वाले कार्यक्षेत्र के अंदर सभी लोगों को मानव शृंखला में शामिल होने हेतु प्रेरित करें।

डीएम ने कहा कि सरकार की विभिन्न विभागों द्वारा जल-जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत सोख्ता निर्माण, रेन वाटर हॉर्वेस्टिंग संरचना का निर्माण, कुओं एवं तालाबों का जीर्णोद्धार एवं अन्य जल निकायों के संरक्षण व संवर्धन के अतिरिक्त वृक्षारोपण, बिजली बचत के प्रयास किए जा रहे है। लेकिन मानव समुदाय के बेहतर भविष्य के लिए जरूरी है कि आम जन निजी प्रयासों से इन कार्यों को किया जाए। उन्होंने अगले वर्ष 09 अगस्त को राज्य भर में प्रस्तावित 2.5 करोड़ वृक्षारोपण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए भी अपने स्तर से प्रयास करने की अपील की।

19 जनवरी को जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत बनेगी मानव शृंखला

मानव श्रंखला को लेकर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना करते डीएम।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Begusarai News - public participation is most essential for campaign success dm

Post a Comment