बरौनी रिफाइनरी से सेवानिवृत 70 वर्षीय महिला उमेश्वरी देवी के घुटना का शुक्रवार को सफल प्रत्यारोपण किया गया। निरसु बाबू स्मृति अस्पताल में डॉ पवन कुमार के द्वारा किए गए उक्त प्रत्यारोपण से घुटने की परेशानी से जूझ रहे बुजुर्गों को आशा की किरण दिखी है। बेगूसराय में बड़े शहर का इलाज संभव होने से कम खर्च में अब बेगूसराय में ही लोग घुटने का प्रत्यारोपण करा सकेंगे। बेगूसराय के डॉक्टर के द्वारा बेगूसराय में पहली बार सफल घुटना प्रत्यारोपण काली स्थान स्थित निरसू बाबू स्मृति अस्पताल में किया गया।मिली जानकारी के अनुसार उमेश्वरी देवी, वर्षों से गठिया रोग से पीड़ित थी। उनका दर्द की वजह से चलना फिरना भी असंभव था। दर्द निवारक दवाओं का अब कोई असर नही हो रहा था। उमेश्वरी देवी ने डॉ पवन कुमार से अपनी समस्या बताई जिसके बाद बेगूसराय में ये इलाज (घुटना प्रत्यारोपण) होने से इनके परिवार के लोग काफी खुश है, क्योंकि काम की व्यस्तता के कारण परिवार के लोग अच्छा इलाज तो चाहते थे, पर पटना या दिल्ली जा कर इलाज नही करवाना चाहते थे। इस संबंध में डॉ पवन कुमार ने कहा कि 2019 का अंत मेरे प्रोफेशनल जीवन में एक नए मुकाम के साथ हुआ है। यद्यपि बड़े शहरों में ये ऑपरेशन बहुत सुगमता से रोज होता है । किन्तु इलाज में लगने वाला खर्च तथा लोगो मे कुछ भ्रांतियों के कारण छोटे शहरो में लोग जल्दी ऐसा ऑपरेशन करवाने को तैयार नही होते। डॉ. पवन कुमार ने कहा कि उमेश्वरी देवी - जिन्होंने मेरे सीमित साधनों के बावजूद मेरे कार्यक्षमता में विश्वास रखा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment