प्रखंड में पैक्स चुनाव की मतगणना के चार दिन बीत जाने के बाद भी सदस्यों को प्रमाण पत्र नहीं मिल सका है। प्रमाण पत्र लेने के लिए जीते प्रत्याशी प्रतिदिन प्रखंड कार्यालय पहुंच रहे हैं। लेकिन उन्हें प्रमाणपत्र नहीं दिया जा रहा।

सिसवा पूर्वी के अध्यक्ष सुरेश यादव के अनुसार कमेटी का गठन कर प्रस्ताव लेकर धान की प्राप्ति करनी है। यदि समय पर प्रमाणपत्र नहीं दिया गया तो कमेटी का गठन नहीं होगा न प्रस्ताव लिया जाएगा। प्रस्ताव लेने के बाद पैक्स को बैंकों से सीसी कराना पड़ेगा। तब जाकर धान की अधिप्राप्ति की जाएगी। शनिवार को अजगरवा पैक्स से चार महिला सदस्य प्रमाणपत्र के लिए आई थी। परन्तु उन्हें प्रमाणपत्र नहीं मिला। प्रशिक्षु एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी अमृता कुमारी ने बताया कि सोमवार को प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रमाणपत्र से संबंधित सभी कागजात कर्पूरी ठाकुर कॉलेज में है। वहां से लेकर प्रमाणपत्र बनाया जाएगा। बताते चलें कि पैक्स चुनाव के लिए कर्पूरी ठाकुर कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया था। बुधवार की देर शाम तक मतों की गिनती का कार्य पूरा कर लिया गया था। हालांकि, सभी कागजात उक्त कॉलेज में ही था।

अजगरवा पैक्स से प्रमाणपत्र के लिए आई निर्वाचित सदस्य।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Banjariya News - the candidates who won even after four days of counting did not get the certificate

Post a Comment