19 जनवरी को जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह व दहेज उन्मूलन के समर्थन में बनने वाले मानव श्रृंखला में आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए जिलेवासियों को जागरूकता रथ प्रेरित करेगा। गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से निकाले गए जागरूकता रथ को डीएम बैद्यनाथ यादव ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस तरह का दो जागरूकता रथ अररिया अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण कर मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर लोगों को प्रेरित करेगा। इसी तरह एक रथ फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगा। मौके पर डीएम ने कहा कि जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, दहेज प्रथा व बाल विवाह के विरोध के उद्देश्य से जागरूकता रथ निकाला गया है, जो विभिन्न पंचायत व गांवों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगा। इसके अलावा जागरूकता के लिए दीवार लेखन, विद्यालयों में चित्रकला सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित करने की पहल की जा रही है। कला जत्था के जिला संयोजक एसआरजी गुलेंद्र कुमार ने बताया कि जागरूकता के साथ कला जत्था की तीन टीमों को लगाया गया है। कला जत्था की टीम महत्वपूर्ण चौक-चौराहों, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर नुक्कड़ नाटक व लोक गीत के माध्यम से गांव घर के लोगों को मानव श्रृंखला में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिये प्रेरित करेगा। मौके पर डीडीसी इनामुल हक अंसारी, डीइओ अशोक कुमार मिश्रा, डीपीओ साक्षरता गोपाल सिंह, डीपीओ स्थापना चंद्रप्रकाश, डीपीओ समग्र शिक्षा बालेश्वर प्रसाद यादव,सुष्मिता ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना करते डीएम बैद्यनाथ यादव।।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Araria News - water life green chariot will inspire people to join human chain

Post a Comment