किक्रेट मानसी रेलवे मैदान में खेला गया 5 वां मदन शर्मा टी-20 टूर्नामेंट का अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच


भास्कर न्यूज| मानसी / बांका

मानसी के ऐतिहासिक रेलवे खेल मैदान में शुक्रवार को 5वां मदन शर्मा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा व अंतिम क्वाटर फाइनल एशिया के मशहूर मेला लगने वाले सोनपुर बनाम बांका के बीच बीच खेला गया। जहां सोनपुर की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुए निर्धारित 20 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 182 रन का स्कोर खड़ा कर बांका की टीम को जीतने के लिए 183 रन का लक्ष्य दिया। सोनपुर के बल्लेबाज मयंक ने 50 दीपक ने 24 तथा प्रिंस ने 21 रन बनाकर अपने टीम को योगदान दिया।

साेनपुर के गाेपाल काे मिला मेन ऑफ द मैच

जवाब में उतरी बांका के टीम की कोई भी बल्लेबाज सोनपुर के धारदार गेंदबाजी के सामने टीक नहीं पाया और पूरी टीम 15.1 ओवर टीम की सभी विकेट 86 रन पर सिमट गई। इस मैच का मेन ऑफ द मैच शानदार प्रदर्शन दिखाने के लिए सोनपुर के खिलाड़ी गोपाल को दिया गया। उन्होंने 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। बता दें कि बांका के खिलाड़ी डिसील्वा ने सर्वाधिक 19 रन बनाकर अपने टीम को योगदान दिया। जबकि कार्तिक ने 4 एवं राकेश तथा अवसाद ने 2-2 विकेट चटकाए। बता दें कि सोनपुर की टीम सेमीफाइनल में अपना जगह बना लिया है। जो मुंगेर के टीम के साथ सेमीफाइनल खेलेगी। इस मैच के मौके पर कांमेंटेटर चंद्रगुप्त उर्फ नकुल एवं प्रशांत व निर्णायक के रूप में मिट्ठू कुमार एवं प्रितोष कुमार व स्कोरर रौशन सहित क्रिकेटर संदीप कुमार सहित सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्राप्त करते खिलाड़ी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Banka News - bhaskar news mansi banka

Post a Comment