गोपालगंज में ट्रिपल हत्याकांड को लेकर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बुलावे पर पटना जा रहे आरा के राजद विधायक डॉ. अनवर आलम, जगदीशपुर के विधायक रामविशुन लोहिया व आरा-बक्सर स्थानीय निकाय के एमएलसी राधाचरण साह की गाड़ियों को कोईलवर पुल के पूरबी मुहाने (परेव, पटना) में चेकपोस्ट पर बिहटा थाना की पुलिस ने रोक दिया। जिसके बाद राजद के दोनों विधायक के साथ राजद के एमएलसी गाड़ी से नीचे उतर गये।

इससे विधायक और एमएलसी नाराज हो गए और दो घंटे तक हुज्जत-हंगामा होता रहा। विधायक की गाड़ी को रोके जाने की सूचना पर भोजपुर जिले की कोईलवर थाना की पुलिस भी पुल के पूरबी छोर परेव पहुंची। गाड़ी रोके जाने को लेकर पुलिस अधिकारियों व विधायक के बीच काफी देर तक बहस होती रही। लेकिन, पुलिस अधिकारी पास उपलब्ध कराने का हवाला देते रहे। इस बीच भोजपुर जिला परिषद की अध्यक्ष आरती देवी बीमारी और डॉक्टर से चेकअप कराने की बात कह कर चेक-पोस्ट से निकल गईं।

विधायक डॉ अनवर आलम ने बताया कि गोपालगंज में हुए हत्याकांड को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आपात स्थिति में शुक्रवार को पटना में एक बैठक बुलायी थी। जिसे लेकर हम लोग बैठक में शरीक होने जा रहे थे। इसी बीच कोईलवर पुल से निकलते ही मुख्यमंत्री के इशारे पर जान-बूझकर हमारी गाड़ी को रोक दिया गया।

हमने जब सम्बन्धित पुलिस अधिकारी से कारण जानना चाहा, तो ऑनड्यूटी एसआई ने कहा कि लॉकडाउन है। बिना पास वाले कोई भी वाहन का प्रवेश पटना जिले में नहीं होगा है। डॉ आलम ने बताया कि अन्य कई वाहन बिना पास के बेधड़क आ-जा रही है। लेकिन राजद विधायक व कार्यकर्ताओं की गाड़ी को जान-बूझकर के टारगेट किया गया।

राजद विधायक ने उल्टे पुलिस पर मढ़ा आरोप
विधायक डॉ अनवर आलम परेव (बिहटा) चेकपोस्ट की पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पैसे लेकर बिना पास वाले वाहनों को आने- जाने दिया जाता है। ऐसा अक्सर देखा जाता है। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो प्रमाण के तौर पर भी हैं। बिहार में कोई सुशासन नाम का चीज नहीं हैं। आये दिन तांडव होते रहते हैं। घटनाओं को अंजाम इनके अपने नेता देते हैं।
विधायकों और एमएलसी को 2 घंटेकरना पड़ा इंतजार तब रवाना हो सके
दो घंटा के इंतजार के बाद भी विधायकों- एमएलसी को अपने वाहन से जाने की अनुमति नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने लॉकडाउन में निर्गत पास वाले वाहन बुलाये और पटना की ओर रवाना हुए। विधायक की गाड़ी को ड्राइवर आरा की ओर लेकर वापस हो गए।

गाड़ियों की न हुई जब्ती, न सीजरलिस्ट काटा गयाः मजिस्ट्रेट
परेव (बिहटा) चेकपोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट ने बताया कि किसी विधायक के वाहन को जब्त नहीं किया गया है। ना ही कोई सीजर काटा गया हैं। उन्हें वापस आरा की ओर भेजा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बिहटा पुलिस द्वारा वाहन रोके जाने पर पुल के पूर्वी मुहाने परेव में सड़क पर खड़े विधायक-एमएलसी।

Post a Comment