गणतंत्र दिवस पर रविवार को 14 भवनहीन एपीएचसी पंचायत भवन में शिफ्ट किया जायेगा। इससे आम लोगों को व्यवस्थित तरीके से स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायी जा सकेगी। सीएस डा. राम सिंह ने बताया कि जिले के कुछ स्वास्थ्य केन्द्र भवनहीन है। इस कारण अपेक्षित स्वास्थ्य सेवा देने में समस्य उत्पन्न हो रही है। डीएम के निर्देश पर भवनहीन पीएचसी को पंचायत भवन शिफ्ट किया जा रहा है। अब एपीएचसी को भवन मिल जाने के बाद से कई तरह की समस्याओं से लोगों को समाधान मिल जाएगा।
ये केन्द्र होंगे शिफ्ट
राजगीर प्रखंड के नाहुब, गोरौर, नई पोखर, भेवार एवं लोदीपुर। हरनौत के चौरिया, तीरा एवं बराह। थरथरी के नारायणपुर, नरारी, बॉसडीह एवं डीहा। बेन के आंट, गिरियक के पोखरपुर एवं गाजीपुर, सिलाव के पावाडीह एवं हिलसा प्रखंड के अरपा, रेडी और कोरवां एपीएचसी को पंचायत भवन में शिफ्ट किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق