सीतामढ़ी | मनाेकामना चैरिटेबल ट्रस्ट डुमरा ने पहली वर्षगांठ पर बुधवार काे उच्च विद्यालय डुमरा के प्रांगण में पुरस्कार वितरण समाराेह का अायाेजन किया। समाराेह का उद्घाटन व पुरस्कार वितरण बेलसंड की प्रखंड प्रमुख चंदा देवी ने किया। ट्रस्ट ने सरकारी स्कूलाें में मेधा परीक्षा का अायाेजन किया अाैर सफल छात्राें काे पुरस्कृत किया। सफल 25 छात्र-छात्राअाें काे पुरस्कार के रूप में किताबें, डिक्शनरी, इंस्ट्रूमेंट बाॅक्स, कलम, नकद राशि समेत मेडल अाैर प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम काे सफल बनाने में रविरंजन कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह, बाबुल कुमार, राहुल कुमार, प्रभात उर्फ टिंकु, वरूण कुमार सिंह, रवि कुमार सिंह, सतेंद्र सिंह, साैरभ सचिन, कृष्णनंदन, राजा बाबू अाैर निखिल ने अहम याेगदान दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق