कैमूर के सरकारी विद्यालयों में प्राइमरी से लेकर हाई स्कूलों में अध्ययनरत 3.26 छात्रों को साइकिल पोशाक, छात्रवृत्ति,नैपकिन योजना का लाभ नहीं मिलेगा। लाभुक छात्रों के बैंक अकाउंट में राज्य स्तर से सीधे योजनाओं के रुपए डीबीटी किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। दरअसल लाभुक आधारित योजनाओं के लिए स्कूलों में 75% उपस्थिति अनिवार्य की जा चुकी है। इसके बावजूद स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति की गंभीर समस्या बनी हुई है। प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को योजनाओं के लाभ के लिए छात्रों की जो सूची भेजी गई है। उसमें 75% उपस्थिति नहीं रहने वाले छात्रों को योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। बता दें कि प्राईमरी स्कूलों में छात्रवृति योजना बालक के लिए वर्ग एक से चार तक में 3820 छात्रों का नामांकन है। 2593 की सूची भेजी गई है।जबकि 1227 छात्रों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।वर्ग 5 से 6 में 2240 में 1541 छात्रों को योजना का लाभ मिलेगा। 699 योजना से वंचित होंगे।वर्ग 7 से 8 में 2197 छात्रों में 1485 को योजना का लाभ मिलेगा।712 योजना से वंचित होंगे। मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना बालिका के लिए वर्ग 1 से 4 में 4001 के विरुद्ध 3104 छात्राओं को योजना का लाभ मिलेगा। 897 योजना से वंचित होंगे। वर्ग 5 से 6 में 1914 के विरुद्ध 1655 को योजना का लाभ मिलेगा। 259 योजना से वंचित होंगे। वर्ग 7 से 8 में 2674 में 2255 को लाभ मिलेगा जबकि 419 छात्राएं योजना से वंचित होंगे।

सख्ती जिले के स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति 75%से कम होने पर निदेशालय को भेजी गई सूची

एससी-एसटी वर्ग के लाखों छात्र-छात्राएं योजनाओं से होंगे वंचित

भभुआ स्कूल में वर्ग कक्ष में पढ़ती छात्राएं।

पिछड़ा और अतिपिछड़ा के 85 हजार छात्र होंगे वंचित

मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना में पिछड़ा अतिपिछड़ा वर्ग के 85 हजार 142 छात्रों को योजना का लाभ नही मिलेगा। वर्ग एक से आठ तक एक लाख 30 हजार 477 छात्रों का नामांकन है जिसमें 19 हजार 728 छात्रों के 75% उपस्थिति की रिपोर्ट भेजी गई हैं।एसटी वर्ग में16 हजार 357 छात्रों का नामांकन हैं।जिसमें 6 हजार 805 की सूची भेजी गई हैं।जबकि 9 हजार 552 छात्रों को योजना का लाभ नही मिलेगा। पोशाक योजना के तहत 89 हजार 374 छात्रों को पोशाक योजना का लाभ नही मिलेगा। वर्ग एक से आठ तक एक लाख 78 हजार 988 नामांकन है। जिसमे 89 हजार 614 छात्रों की सूची भेजी गई है।

छात्र-छात्राओं को नही मिलेगी साइकिल

मुख्यमंत्री साईकलसाइकिल योजना का लाभ 11,685 छात्र छात्राओं को नही मिलेगा। बालक वर्ग में 14364 के विरुद्ध 7805 की सूची भेजी गई है। 6,559 छात्रों को योजना का लाभ नही मिलेगा।छात्राओं में 15378 के विरुद्ध 10252की सूची भेजी गई है।5126 को लाभ नही मिलेगा।वर्ग 9 एवं 10 में पोशाक योजना के तहत 44744 नामांकन के विरुद्ध 22418 की सूची भेजी गई है। 22263 को योजना का लाभ नही मिलेगा। छात्रवृत्ति योजना में 3996, पिछड़ा वर्ग में 7330 और अति पिछड़ा वर्ग में 10576 एससी एसटी वर्ग में 9843 छात्रों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा। किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एक 30202 छात्राओं को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

निदेशालय को भेजी गई सूची

स्कूलों से प्राप्त छात्रों के 75% उपस्थिति की रिपोर्ट निदेशालय को भेजी जा चुकी है। छात्रों के खाते में डीबीटी के माध्यम से योजनाओं की राशि दी जाएगी। स्कूलों में 75% उपस्थिति नहीं रहने वाले छात्र योजना से वंचित होंगे। सभी योजनाओं के रुपए छात्रों के बैंक अकाउंट में राज्य स्तर से ही डीबीटी किया जाएगा।

सूर्यनारायण, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कैमूर

एससी वर्ग के 41हजार छात्रों को नही मिलेगी छात्रवृत्ति

एससी वर्ग के 41 हजार781 छात्रों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ नही मिलेगा। वर्ग एक से चार में 34160 छात्रों में 13556 को योजना का लाभ मिलेगा जबकि 20604 वंचित होंगे।वर्ग 5 से 6 में 17000 छात्रों में 6264 को लाभ मिलेगा जबकि 10736 वंचित होंगे।वर्ग सात से आठ में 15543 में 5102 को लाभ मिलेगा जबकि 10441 योजना से वंचित होंगे। 30 सितंबर तक स्कूलों में 75% उपस्थिति की रिपोर्ट निदेशालय को भेजी जा चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhabhua News - 326 lakh students will not get benefit of the scheme 11685 cycles will be deprived

Post a Comment