![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/24/23ara_pullout-pg1-0_b328a266-be93-42e5-9cad-160d3b3c06b2-large.jpg)
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/24/23ara_pullout-pg1-0_b328a266-be93-42e5-9cad-160d3b3c06b2-large.jpg)
चार दिन पहले हरियाणा से पकड़े गए कुख्यात नित्यानंद से पूछताछ के बाद पुलिस ने एक-एक कर तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमें कुख्यात नित्यानंद का साला भी शामिल है। इस दौरान पुलिस ने नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी स्थित एक किराए के मकान से एक देसी पिस्टल, चार 315 बोर का कारतूस एवं एक 7.65 एमएम का कारतूस बरामद किया है। वहीं, जज कोठी मोड से लिट्टी चोखा दुकान चलाने वाले एक आरोपी के पास से पिस्टल बरामद किया गया। जो आभूषण व्यवसायी की हत्या में उपयोग किया गया था। जबकि नित्यानंद के शागिर्द बखोरापुर निवासी विष्णु सिंह को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। गुरुवार की देर शाम एसपी कार्यालय में एसपी सुशील कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए इस कांड का उद्भेदन किया है। हरियाणा से गिरफ्तार नथमलपुर निवासी हत्यारोपी नित्यानंद सिंह की निशानदेही पर बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर निवासी विष्णु सिंह, नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी निवासी धर्मेंद्र प्रसाद एवं शाहपुर थाना क्षेत्र के सहजौली निवासी आकाश राय को धर दबोचा गया। सहजौली निवासी कुख्यात नित्यानंद राय का ताला बताया जा रहा है।
रिमांड पर लेकर नित्यानंद से होगी पूछताछ
एसपी सुशील कुमार ने बताया कि हत्याकांड से जुड़े कई राज अभी खुलेंगे। केस का स्पीडी ट्रायल कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि नित्यानंद को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
पकड़े गए अभीयुक्त के साथ प्रेस वार्ता करते एसपी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق