अरार ओपी क्षेत्र के कंटाही वार्ड संख्या-6 में शनिवार को गोढ़ियारी से पश्चिम चतरा से प्रसादी चौक की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर पुल के समीप अपराधियों ने बिहारीगंज के व्यवसायी गणेश ट्रेडर्स के चालक हरेराम यादव को हथियार का भय दिखाकर 65 हजार रुपए लूट लिया।
घटना की जानकारी देते हुए चालक हरेराम यादव ने बताया कि वह दोपहर करीब एक बजे टेमाभेला वार्ड संख्या-2 निवासी मो. मिस्टर के घर बालू गिट्टी और छड़ देने के बाद रकियापट्टी घाट पर बालू लोड कर वापस बिहारीगंज जा रहा था। कंटाही गांव से पूरब पुल के समीप पहले से घात लगाकर दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने कहा कि बालू का पर्ची दिखाओ। जैसे ही वह बालू की पर्ची दिखाने लगा तो उसी दौरान अपराधियों ने रुपए से भरा थैला लेकर फरार हो गए। विरोध करने पर चालक हरेराम यादव को हथियार के बट से मार मार कर जख्मी कर दिया। घटना की सूचना अरार ओपी प्रभारी राजबली कुमार को दी गई। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए वे घटनास्थल पर पहुंचे। कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق