सराय थाना क्षेत्र के फतेहाबाद बोरहा गांव स्थित भगवती स्थान के पास से पुलिस ने गुरुवार की रात गश्ती के दौरान धंधेबाजों को सप्लाई देने के लिए मंगाई गई 93 कार्टून अंग्रेजी शराब लोड पिकअप वैन पकड़ा है। पिकअप चालक के साथ माल लेने पहुंचे धंधेबाज रात के अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकले। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात थानाध्यक्ष धर्मजीत महतो अपने दल बल के साथ गश्ती कर रहे थे इसी दौरान गुप्त सुचना मिली की शराब से लदा एक पिकअप वैन लालगंज से सराय की ओर आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने उक्त स्थान की छिपकर निगरानी शुरू कर दी। इसी दौरान पिकअप वैन आई, लेकिन पुलिस को देखते ही चालक पिकअप वैन लेकर भागने का प्रयास करने लगा। खुद को पुलिस के पकड़ में आते देख वैन को छोड़कर ही वह भाग चला। वैन से 93 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई। मामले की प्राथमिकी थानाध्यक्ष धर्मजीत महतो के लिखित बयान पर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। दर्ज मामले में सदर थाना क्षेत्र के पहेतियां गांव निवासी अजय सहनी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق