स्नातक पार्ट वन की परीक्षा के दौरान एमपी कॉलेज मोहनिया में 13 परीक्षार्थियों को कदाचार करते हुए पकड़ा गया है। परीक्षार्थियों के पास से गेस पेपर भी भी बरामद किया गया है। बता दें कि वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित स्नातक पार्ट वन की परीक्षा जिले के सात परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। यूनिवर्सिटी से नियुक्त किए गए गस्ती दंडाधिकारी लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। गस्ती दंडाधिकारी एसबीपी कॉलेज के प्रोफेसर अखिलेंद्र तिवारी ने बताया कि जांच दल ने शनिवार को स्नातक पार्ट वन की परीक्षा के दौरान कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। जिसमें मोहनिया के एमपी कॉलेज में 13 परीक्षार्थियों को गैस पेपर के साथ कदाचार करते हुए पकड़ा गया।जिसकी रिपोर्ट केंद्र अधीक्षक को सौंपी जा चुकी है। इसके अलावा जीबी मिश्रा कॉलेज परसथुआ की जांच के दौरान भी 4 परीक्षार्थियों को कदाचार करते हुए पकड़ा गया। यूनिवर्सिटी द्वारा दो टीमों का गठन किया गया है। जिसमें एक टीम में प्रोफेसर जगजीत सिंह, अखिलेंद्र तिवारी, नियाज अहमद सिद्धकी और डॉक्टर सोनल शामिल है। जबकि दूसरी टीम में डॉक्टर अन्नपूर्णा गुप्ता, डॉ सीमा सिंह, डॉ अजय कुमार के द्वारा कई कालेजों में में स्नातक पार्ट वन की परीक्षा की जांच की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment