मंगलवार को एसटीईटी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह पर शहर के सिन्हा कॉलेज में परीक्षार्थियों ने दो घंटे तक जमकर बवाल काटा। जिसके बाद पुलिस ने परीक्षार्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। करीब 10 से 15 मिनट के लिए कॉलेज कैम्पस में अफरातफरी मच गई। पुलिस के बल प्रयोग में दर्जनभर परीक्षार्थियों को चोटें आई है। बवाल की सूचना पर वरीय समाहार्ता फतेह फ्याज, डीईओ मो. अलीम, एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह, सदर एसडीओ डॉ. प्रदीप कुमार, एसडीपीओ अनूप कुमार, डीपीओ जितेन्द्र कुमार समेत अन्य वरीय अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और परीक्षार्थियों को समझाने का प्रयास किया। काफी समझाने के बाद मामला शांत हुआ।
लाठी चार्ज के बाद कॉलेज में मची भगदड़, इधर-उधर छिपने लगे परीक्षार्थी
परीक्षार्थियों के हंगामा के बाद अधिकारियों ने पहले तो समझाने की कोशिश की। लेकिन परीक्षार्थी मानने को तैयार नहीं थे। वे लगातार प्रशासन, कॉलेज प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। लिहाजा आंदोलन को बढ़ता हुआ देखकर पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए परीक्षार्थियों पर लाठी चार्ज की। पुलिस जवानों ने परीक्षार्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। जिसके कारण दर्जनभर छात्रों को चोटें आई। पुलिस की लाठीचार्ज के बाद अधिकांश परीक्षार्थी इधर-उधर भागने लगे। मौके से पुलिस ने दो परीक्षार्थियों को गिरफ्तार कर ले गई।
पहली पाली की परीक्षा रद्द करने की मांग की, प्रशासन ने कहा-ये कोरी अफवाह
प्रश्न पत्र लीक करने की अफवाह फैलाया गया। जिसके बाद अफवाह फैलाने वाले दो लोगाें को गिरफ्तार किया गया है। कानून को हाथ में लेने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। अनूप कुमार, सदर एसडीपीओ
परीक्षार्थियों ने कहा-प्रश्न पत्र किया गया लीक, पहली पाली की परीक्षा हो रद, कॉलेज प्रशासन ने किया इंकार
हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों का कहना था कि कॉलेज प्रशासन द्वारा प्रश्न पत्र लीक किया गया है। लिहाजा पहली पाली का पेपर रद्द किया जाए। कुछ छात्रों ने प्रश्न पत्र देर से भी देने का आरोप कॉलेज प्रशासन पर लगाया। परीक्षार्थियों ने कहा कि जब प्रश्न पत्र लेकर शिक्षक परीक्षा हॉल में पहुंचे तो देखा गया कि प्रश्न पत्र का सील टूटा हुआ है। इसके बाद छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और पहली पाली की परीक्षा को रद्द करने की मांग की। जिसके बाद छात्रों द्वारा जिस प्रश्न पत्र का लीक होने का दावा किया जा रहा था। उस प्रश्न पत्र को वरीय अधिकारियों ने मिलान की तो पता चला कि यह अफवाह है। जिसके बाद अधिकारियों ने परीक्षार्थियों को परीक्षा देने की बात कही। परीक्षार्थी परीक्षा देने को तैयार भी थे। लेकिन कुछ नहीं मान रहे थे, लगातार परीक्षार्थियों द्वारा हंगामा किया जा रहा था। इधर कॉलेज प्रशासन का कहना है कि कोई पेपर लीक नहीं हुआ है।
हंगामा के बाद 11:45 से शुरू हुई परीक्षा| एसटीईटी की पहली पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी। परीक्षा 10 बजे से शुरू होना था। लेकिन प्रश्न पत्र मिलने में लेट व प्रश्न पत्र लीक को लेकर लगभग दो घंटे तक कॉलेज कैम्पस में हंगामा होता रहा। कॉलेज में दो घंटे तक हंगामा के बाद परीक्षा 11:45 से शुरू की गई। सदर एसडीओ डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि कॉलेज में हंगामा के कारण परीक्षा विलंब से शुरू हुई है। लेकिन परीक्षार्थियों को पूरा समय दिया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा 11:45 से शुरू होने के कारण 2:15 में खत्म हुआ है। जिसके बाद दूसरी पाली की परीक्षा 3:00 बजे से शुरू की गई और 5:30 बजे खत्म हुआ।
परीक्षार्थी को पीटते पुलिस जवान।
परीक्षार्थियों को समझाते एसडीओ व मौजूद अन्य अधिकारी।
पुलिस गिरफ्त में परीक्षार्थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق