19 जनवरी के प्रस्तावित मानव-श्रृंखला के लिए डीएम रोशन कुशवाहा ने सभी प्रखंडों के बीडीओ सहित प्रखंड स्तरीय अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग किया। प्रखंडवार श्रृंखला की लंबाई, अनुमानित मानव बल की संख्या, मानव बल की उपलब्धता के स्रोत तथा रूट लाइन पर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति संबंधी फीडबैक लिया। पाया गया कि पीरो प्रखंड में 41 किलोमीटर, तरारी में 37 किलोमीटर, जगदीशपुर में 50 किलोमीटर, शाहपुर में 13 किलोमीटर, बिहिया में 25 किलोमीटर, आरा सदर में 55 किलोमीटर, कोइलवर में 21 किलोमीटर, बड़हरा में 35 किलोमीटर, सहार में 19 किलोमीटर, संदेश में 16 किलोमीटर, अगिआंव में 19 किलोमीटर, गड़हनी में 17 किलोमीटर, उदवंतनगर में 45 किलोमीटर श्रृंखला बनेगी। इस आंकड़े में मुख्य मार्ग एवं उपमार्ग दोनों की लंबाई शामिल है। डीएम ने वीसी में कहा कि सभी बीडीओकारी पंचायतों में संचालन समिति, वार्ड सभा एवं ग्राम सभा की बैठक कराए। बैठक में उप विकास आयुक्त अंशुल अग्रवाल, अपर समाहर्ता कुमार मंगलम, जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह, डीआरडीए के डायरेक्टर प्रमोद कुमार, स्वच्छ भारत के प्रेरक निखिल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर व अन्य थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment