बिना सिग्नल के कोईलवर पुल होते हुए पटना की ओर भाग रहे ट्रैक्टर को रोकने पहुँचे एएसआई को ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया। जिससे कोईलवर पुल के पूर्वी मुहाने पर तैनात एएसआई डीसी यादव गम्भीर जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिये पीएचसी कोईलवर लाया गया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया। घटना बुधवार देर रात की है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात कोईलवर पुल पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर पुल पर पहुँचा। जब यातायात पुलिस ट्रैक्टर को रोकना चाहा तो बिना सिग्नल के पुल के बड़े लेन में घुस गया। जिसकी सूचना यातायात जवान ने पूर्वी मुहाने पर तैनात जवान को दी। जहां ड्यूटी पर तैनात एएसआई डीसी यादव पुल से निकलते ही ट्रैक्टर को रोकना चाहा। लेकिन तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एएसआई को सीधा धक्का मार दिया। जिससे युक्त एएसआई गम्भीर जख्मी हो गया। जिसकी सूचना कोईलवर थाना को दी गई। कोईलवर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार मौके पर पहुँच जख्मी पदाधिकारी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोईलवर लाये। जहाँ से प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल आरा रेफर किया गया। इधर पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर को जब्त किया है। जबकि चालक अंधेरे का फायदा उठा भागने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार जख्मी एएसआई बक्सर जिले के जोगिया गांव के रहने वाले है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق