चरपोखरी | मध्यान्ह भोजन योजना में सरकारी कार्यालय को रिपोर्ट नहीं कराने के मामले में चरपोखरी प्रखंड के 30 प्रधानाध्यापकों से विभाग स्पष्टीकरण की मांग की गई है। जानकारी देते हुए प्रखंड साधन सेवी अनिल कुमार गोस्वामी ने बताया कि आईवीआरएस माध्यम से रिपोर्ट विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा रिपोर्ट नहीं शामिल किए जाने पर जिला मध्याह्न भोजन कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण की मांग की गई है। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई के लिए निदेशालय में प्रतिवेदित किए जाने की बात कही गई है। प्रधानाध्यापकों पर किए गए इस प्रकरण से क्षेत्र के शिक्षकों में हड़कंप मच गई है। बताया जाता है कि राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment