महम्मदपुर में िवधायक डा. जितेंद्र कुमार ने 10+2 भवन का उद्घाटन किया। 39 लाख 76 हजार 632 रुपये की लागत से छह कमरे का निर्माण किया गया है। इस मौके पर विधायक श्री कुमार ने कहा कि शिक्षा अनमोल र| है। बिहार सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्रायें आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। पंचायत में ही 10+2 की पढ़ाई हो रही है। पूर्व में छात्र-छात्राओं को दसवीं के बाद उच्च शिक्षा के लिए बिहारशरीफ, बरबीघा या दूसरे जगह जाना पड़ता था लेकिन आज पंचायत में ही 10+2 तक की शिक्षा मिल रही है। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक मंजु कुमारी, ब्रजराज चौहान, राजेश कुमार, विरेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment