लोकतंत्र में वोट देने का जितना अधिकार एक राष्ट्रपति को है उतना ही अधिकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी है। हर व्यक्ति का एक वोट ही ऐसा है जो लोकतांत्रिक देश के भविष्य की नींव रख सकता है। उक्त बातें शनिवार को शहर के टाउन हॉल मे आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अपर समाहर्ता मो नौशाद ने उपस्थित नये वोटरों को उनके एक वोट की कीमत समझाते हुए कही। उन्होंने कहा कि हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में सहायक बनता है। 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग का गठन हुआ था।
जागरुकता के बिना नहीं आएगी मजबूती
डीईओ मनोज कुमार ने कहा कि मतदाता दिवस का औचित्य मतदाताओं के जागरूकता व सशक्तिकरण से है। जब तक मतदाता सशक्त नहीं होगें तब तक लोकतंत्र मजबूत नहीं होगा और न ही हमारे देश का विकास संभव हो पायेगा। इसलिए हर 18 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्ति को अपना अधिकार का प्रयोग अपने मतदान के माध्यम से करना चाहिए। आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि लोगो का सहयोग नहीं मिल पाने के कारण जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी सफलता नही मिल पाती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق