पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी अपना कॅरियर बना सकते हैं छात्र-छात्राएं। ये उक्त बातें मंगलवार को शहर के एक निजी स्कूल में पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा ने कही। वे क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत करने औरंगाबाद पहुंचे थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आशीष नेहरा ने कहा कि यहां आकर बहुत खुशी हुई। वे चाहते हैं कि यहां के बच्चे भी अंतरराष्ट्रीयस्तर पर मैच खेले और अपने अभिभावकों, शिक्षक, शिक्षिकाओं का नाम रोशन करें। सिर्फ क्रिकेट ही क्यों बच्चे विभिन्न खेलों द्वारा भी आगे बढ़कर कैरियर बना सकते हैं। बस मेहनत करने की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने निजी स्कूल में आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत की। शहर के एक निजी स्कूल में खुलने वाला आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी बिहार का पहला एकेडमी है, जहां क्रिकेट में अपना कैरियर बनाने को इच्छुक खिलाड़ी प्रशिक्षण ले सकेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत आशीष नेहरा ने दीप जलाकर किया। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। जिसे आशीष नेहरा ने जमकर सरहाना की। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के छात्र मान्या सिंह व हर्ष नारायण द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में पांच ओवर का विद्यालय में क्रिकेट भी आशीष नेहरा ने बच्चों के साथ खेला।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

विद्यालय परिसर में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह के दौरान कि कार्यक्रमों की धूम रही। स रिया कश्यप के देशभक्ति गीत पर नृत्य देखकर दर्शक तालियां बजाते रहे। वहीं इशिका सिसोदिया व ईशानी सिसोदिया के हरियाणवी गीत पर नृत्य देखकर दर्शक झूमने को मजबुर हो गए। विद्यालय की छात्रा महिमा, मुस्कान, अनन्या, रिया, रूबी, दीपांजलि ने तिरंगा मेरी जान, ऐ मेरे वतन के लोगों आदि देशभक्ति के माध्यम से दर्शकों में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत कर दिया। इसके साथ ही खुशी, निशा, अंशु, ज्योति, आरुषि आदि ने लोकगीत से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में फिल्मी व भोजपुरी गीतों के अलावा छात्र छात्राओं ने साक्षरता व दहेज गीत गाकर सामाजिक जागरुकता फैलाया।

समाज व राष्ट्र के विकास में शिक्षा निभाती है महत्वपूर्ण भूमिका : प्रमुख

कुटुंबा के पश्चिम बाजार स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल सह कृष्णा कोचिंग सेंटर का 28 वां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, डायरेक्टर ज्योति कश्यप, मुखिया योगेंद्र सिंह व पंस सदस्य चुनमुन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। सभा की अध्यक्षता रिटायर्ड हेडमास्टर रामलखन तिवारी व संचालन विद्यालय के प्राचार्य दिनेश कश्यप ने किया। इस मौके पर कांग्रेस के एससी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय राम, एसआई लाल साहब तिवारी, पूर्व मुखिया शकुंतला देवी, रमता सिंह, धनंजय सिंह, रोशन कुमार सिंह, सुदर्शन प्रसाद, विश्वनाथ प्रसाद समेत काफी संख्या में शिक्षक अभिभावक व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


िशक्षा हम सबों के लिए बहुत ही जरूरी : सांसद

शहर के न्यू एरिया स्थित औरंगाबाद पब्लिक इंटर स्कूल का 20 वां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह का उद्घाटन सांसद सुशील कुमार सिंह, प्रो एसपी राय, प्रो शिव पूजन सिंह व प्रो रामाधार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के डायरेक्टर जय कुमार सिंह व संचालन शिक्षिका सीमा कुमारी ने किया। डायरेक्टर ने बताया कि उनकी संस्था विगत 20 वर्षों से छात्रों को बेहतर शिक्षा मुहैया करा रही है। उनके विद्यालय में शिक्षा पाने वाले कई छात्र-छात्राएं आज बेहतर मुकाम हासिल कर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। सांसद ने कहा कि शिक्षा हम सबों के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार महिला शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है। वहीं महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। आज किसी भी क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से कम नहीं है।

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल 28वां व औरंगाबाद पब्लिक इंटर स्कूल का मना 20 वां वार्षिकोत्सव

कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं।

कार्यक्रम को संबोधित करते पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aurangabad(Bihar) News - students can make a career in the field of sports along with studies nehra
Aurangabad(Bihar) News - students can make a career in the field of sports along with studies nehra

Post a Comment